


नवगछिया : झारखंड के रांची में 26 से 28 अप्रैल तक आयोजित होने वाली सब जूनियर राष्ट्रीय मिक्स नेटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार की बालक-बालिका टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार मिक्स नेटबॉल संघ के सचिव निकेश कुमार ने बताया कि टीम को महंत हनुमान शरण उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, पटना की प्राचार्या डॉ. मुसर्रत जहां, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता हंसिका दयाल, वरीय शिक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा एवं संतोष श्रीवास्तव ने रवाना करते हुए शुभकामनाएं दीं। टीम शुक्रवार को पटना जंक्शन से जनशताब्दी सुपरफास्ट एक्सप्रेस द्वारा रांची रवाना होगी।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम इस प्रकार है – आदित्य कुमार (कप्तान, मुजफ्फरपुर), कर्णिका कुमारी (उपकप्तान, पटना), ज्ञान प्रकाश, आनंद कुमार, साहिल कुमार, अनुष्का कुमारी, श्रेया कुमारी, साक्षी कुमारी (सभी पटना), आयुसी कुमारी (गया), कुमकुम कुमारी (नालंदा)। टीम की कोच संजना कुमारी (पटना) एवं मैनेजर सुलेखा देवी (गया) हैं। इस संबंध में जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।
