पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ मतगणना कार्य
निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, भागलपुर सह बांका स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र – 21के एमएलसी चुनाव के लिए आज पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में सुबह से ही गिनती शुरू हो गई थी। जिसमें 14 टेबल पर वोटों की गिनती की गई। वरीयता के आधार पर मतदान का कार्य संपन्न हुआ। एनडीए से जदयू के प्रत्याशी विजय कुमार सिंह, महागठबंधन से सीपीआई के उम्मीदवार
संजय कुमार के अलावा पांच निर्दलीय प्रत्याशी सिंपल देवी, गुलशन कुमार, विजय कुमार, देवाशीष कुमार और चिरंजीवी राय के बीच कांटे की टक्कर थी इस कांटे की टक्कर में एनडीए के जदयू प्रत्याशी विजय कुमार सिंह ने करीब 500 मतों से मारी बाजी। वहीं संजय कुमार दूसरे स्थान पर और शिंपल देवी तीसरे स्थान पर रहीं।
पोलीटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना संपन्न हुई। एमएलसी प्रत्याशी विजय कुमार सिंह के समर्थकों ने जीत की खुशी पर फूल माला पहनाकर एवं अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। समर्थकों में काफी उत्साह था। विजय कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा स्वास्थ्य ,शिक्षा ,साफ- सफाई के अलावे कई क्षेत्रों में विकास का कार्य करूंगा।