


प्रतिनिधि बिहपुर – गुरुवार की देर रात एक ठेले पर दस बोरे सरकारी चावल को दुकान में बेचते हुए पकड़ा एवं बिहपुर थाना एमओ बिहपुर आदी को सुचित किया. मौके पर पहुंच बिहपुर थाना प्रशासन ने चावल को अपने कब्जे में ले लिया. जब इसके बाबत एमओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बभनगामा के तमाम डीलरों को आपूर्ति की गई चावलों की जांंच की जाऐगी.

बभनगामा के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार भगत ने कहा कि चावल पैक्स के द्वारा बेचा जा रहा है. जबकि पैक्स अध्यक्ष इमजाद खान ने कहा कि उनके गुदाम में आवंटित की गई सारे चावल की बोरियों प्रयाप्त मात्रा में गोदाम में मौजूद है. वहीं ठेला चालक अब तक फरार है.

