बिहपुर – प्रखंड के वॉलीबॉल का नर्सरी कहे जाने वाले गाँव सोनवर्षा के उच्च विद्यालय मैदान में वॉलीबॉल को बढावा देने के लिए क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में नवगछिया वॉलीबॉल संघ के द्वारा 21 मार्च से तीस दिवसिय निशुल्क वॉलीबॉल प्रशिक्षण सिविर का आयोजन किया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर के लिए आवेदन 10 मार्च से 20 मार्च तक आवेदन लिया जाएगा.
प्रशिक्षण शिविर में पूरे अनुमंडल से आवेदन लिए जाएँगे. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रशिक्षक निलेश कुमार ने बताया की 100 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा है. एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया जिसमें उत्तर बिहार क्रीड़ा भारती प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कुमार धनंजय सुमन , प्रशिक्षक निलेष कुमार , राजवर्धन कुमार , साहेब ,बमबम कुमार ,विभूती कुमार, उत्तम कुमार सहित कई खेल पदाधिकारी मौजूद थे.