


बिहपुर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात पुलिस पर हमला करने के नामजद आरोपी किसोर पासवान को बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने गिरफ्तार किया थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में हरिओ 27 अप्रैल 2020 ई. में कांड स. 151/20 कुल पच्चीस नामजद एवं 300 अज्ञात पर प्रथमिक दर्ज किया गया है. जिसके अनुसंधान कर्ता राघव कुमार को बनाया गया है.

