बिहपुर – मानस सतसंग सदभवना समिति अमरपुर के तत्वावधान में पांच दिवसीय सुंदरकांड महायज्ञ समाप्त हो गया. मौके पर मंच संचालन नवीन कुमार ईश्वर किया मौके आयोजनकर्ता पूर्व मुखिया राजीव सनगही, अजय सनगही, प्रकाश सनगही, सालीग्राम सनगही, साधो चौधरी,चन्द्रशेखर सनगही, रामअवतार ठाकुर ,रामदेव चौधरी, सुबोध चौधरी, किशोर सनगही सहित हजारों ग्रामीण मौदूज थे.वहीं प्रवचन में पवन व्यास ने हनुमान जी की वंदना किया
.स्वामी नारद बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि केवट जी से नाव मांग रहे रामजी मगर केवट ने नांव नहीं दिया तब भगवान विष्णु के शेष नाग पर विराज इन्ही सभी कथा महाज्ञान का वर्णन किया गया. मौके पर वक्तों में विनोद व्यास ,पवन व्यास, आस्था कुमारी ,लक्ष्मी देवी ,नारद बाबा ,भरत, दास महराज इन सभी के प्रवचन, भजन प्रस्तुत कि गई. मौके पर किशोर सनगही के द्वारा होली सभी ग्रामीणों को गुलाब- अबीर भी लगाया गया . इलके के कई गांवों से भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी रहीं देर रात महाज्ञान यज्ञ चलता रहा .