बिहपुर- दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेह के मजार 30 मार्च को लगने वाले मेले को लेकर एसडिओ ई. अखलेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को पीर दरगाह परिसर में बैठक की गई .बैठक का संचालन मो.इरफान आलम ने किया. मौके पर नवगछिया डीएसपी दिलीप कुमार,बिहपुर बीडीओ सतीश कुमार बिहपुर पीएचसी प्रभारी मुरारी पोद्दार,बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश सिंह, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, रोहित आनंद शुक्ला, श्रीहरि रुपेश कुमार रुप ,मो. फिरोज आलम ,सबरार आलम ,अलखनिरंजन पासवान, सतिष कुमार यादव सहित कई क्षेत्रों के ग्रामीण मौदूज थे .
वही उर्स इंतेजामिया कमिटी के सदर मो. अजमत अली,नायब सदर मो. इरफान आलम व अबुल हसन ,संयुक्त सचिव असद राही एवं कोषाध्यक्ष शाह वकील को प्रदाआधिकारिओं द्वारा निर्देश दिया गया कि मेले में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अतिआवश्यक है , झुलों वाले पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी कि वह ज्यादा भीड़ न लाए सभी जियारिन माक्स लगाकर मेले के अंदर प्रवेश करे.मेले के सभी मुख्य द्वार पर सेनिटाइजर गेट लगवाजाए . जिससे कि महामारी न फैले. वहीं पीएचसी प्रभारी को कैंप लगाने का भी निर्देश दिया.