बिहपुर – दाता मंगनशाह के दरबार में उमडी जायरीनों की भीड़ प्रखंड के मिल्की गांव स्थित हजरत दाता मंगनशाह रहमतुललाह अलैह का सालाना उर्स ए पाक परवान पर है. दाता के दरबार में दस्तक देने बाले जा़रीनों को कडी धूप पर भी भारी आस्था है.
उर्स के तीसरे दिन गुरूवार तक डेढ लाख जायरीनों ने दाता की जियारत की यहॉ हर समुदय के लोग एक साथ माथा टेकने आते हैं इससे बिहपुर की धरती को शांति व भाई चारे का प्रतिक माना जाता है उर्स ए इन्तेजामिया कमिटि ने बताया कि डेढ लाख जायरीनो ने दाता की जियारत कर चुके है गली महल्ला जायरीनों से अटा पडा है जिनकी मुराद पुरी हुई हैं वे ढोल नगाडे के साथ दाता के चौखट पर पहुच कर चादर पोशी कर रहे हैं
इस दौरान युवक युवती दाता के दरबार में दस्तक यादगार के लिए सेल्फी लेते दिखे बच्चे जमकर गुब्बारे व ढोल खिलौना की खरीददारी की
मनोकामना के लिए महिलाओं ने बरगद के पेड में बांधे पत्थर
संतान की चाह रखने बाली महिलाए अपनी आचल के टुकडे से पत्थर बांधकर मजार से सटे बरगद के पेड पर बांध देते है मान्यता है कि ऐसा करने से देर सवेर दाता उनकी सुनी गोद भर देते है.