


बिहपुर – गुरुवार को अमरपुर निवासी सह स्वत्रंता सैनानी स्व. विष्णु देव सनगही की पत्नी अनुराधा देवी (उर्म 85 ) का निधन हो गया है. उनके दो बेटे थे जिसमें बड़े बेटे भी निधन पूर्व में ही हो चुका है एंव दूसरे बेटे बमबम सनगही है. मौके पर बिहपुर थाना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जानकारी देते हुए समाजसेवी सोरभ कुमार ने बताया कि इनका निधन भागलपुर मे किसी निजी अस्पताल में हुआ है.

