


बिहपुर- लत्तीपुर मे रविवार को सुबह आठ बजे जमीन पर निर्माण कार्य कराने के दौरान लाठी डंडा चल गया. जिसमें युवक शंभू कुमार शर्मा का लाठी से सिर फाड़ दिया. इस मामले के बाबत शंभू ने बिहपुर थाने मे केस दर्ज कराने के लेकर आवेदन दिया हैं. जिसमें उसने बुट्टि शर्मा उर्फ राकेश शर्मा, मंटू शर्मा, पप्पू शर्मा को नामजद आरोपी बनाया हैं. अपने आरोप मे बताया हैं की जब मैं अपने जमीन पर घर बनाने का कार्य कर रहा था ,तभी उपरोक्त नामजद उत्तेजित होकर जान मारने की नीयत से मंटू शर्मा ने हम पर लाठी से प्रहार कर सिर फोड़ दिया. मुझे ग्रामीणों ने बचाया.

