


प्रतिनिधि बिहपुर – बिहपुर प्रखंड के ट्राईसम भवन में 1 सितंबर को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन होगा.यह जानकारी देते हुये बीडीओ सतीश कुमार ने बताया की इस बैठक में गत बैठक की संपुष्टि ,शिक्षा ,सिंचाई ,आपूर्ति ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,आईसीडीएस ,पीएचईडी ,विधुत आदि संबंधित विषयों पर चर्चा होगी.यह बैठक दिन के 12 बजे शुरू होगी.
