


बिहपुर प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी 94 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक मु.सईद अहमद का गुरूवार को निधन हो गया।यह जानकारी देते उनके पाेते तालिमी मरकज के शिक्षा स्वंयसेवक मु. अब्दुल कादिर ने बताया उनके दादा के पार्थिव शरीर को शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जनाजे की नमाज पढ़ी जायेगी।क्षेत्र के जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज व बिहपुर 02 के जिप सदस्य ने मु.सईद के निधन पर शोक जताते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजली दिया।इधर उनके निधन की खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।
