बिहपुर:पटना में 24 जनवरी को आयोजित हो रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर जनशताब्दी समारोह में भाग लेने तैयारी हेतु रविवार को बिहपुर विसस्तरीय जदयू की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार लाल एवं संचालन नाराणपुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल ने किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार,जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती,बिहपुर प्रभारी शिव प्रसाद गरोदिा,गोपालपुर के सूरज राय,भागलपुर जिला प्रभारी राजेश कुशवाहा व संतोष सहनी,राजनीतिक सलाहकार मनोरंजन मजुमदार आदि मौजूद थे।प्रमंडलीय प्रभारी श्री सरकार ने कहा कि नवगछिया पुलिस जिले से कल ट्रेन व नीजि वाहनों अलावा नवगछिया पलिस जिले से साठ बसों से पटना रवाना होगें पार्टी के सिपाही।वहीं जिलाध्यक्ष श्री भारती ने कहा कि पुलिस जिले के दोनो विस से आठ हजार कार्यकर्ता कल पटना कूच करेगें।जिलाध्यक्ष्ज्ञ श्री भारती व प्रमंडलीय प्रभारी श्री सरकार ने कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने वाले एकमात्र नेता है जिनका नाम नीतीश कुमार है।उन्होंने अति पिछड़ा समाज के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किया है । 24 को होने वाले कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछड़ा अति पिछड़ा को सम्मान दिलाने का काम किया है ।भारत सरकार से जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का मांग किया। अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद ने अति पिछड़ा से हजारों की संख्या में पटना में होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जनशताब्दी समारोह में जाने का आवाह्नन किया। इस बैठक में वीरेंद्र कुमार सिंह, जिला मुख्य प्रवक्ता मिलन सागर,ई.रघुनाथ दास,ख्ररीक प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव,राजीनीति तांती,रंजीत मंडल,मुकेश मंडल ,श्रमिक जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी, कैलाश साह,जेपी सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
बिहपुर विसस्तरीय जदयू की बैठक का आयोजन ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर January 22, 2024Tags: bihpur