बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ मंदिर सहित बिहपुर के सर्वेश्वरनाथ, सोनबर्षा के गंगेश्वरनाथ और रेलवे कालोनी स्थित आरक्षीनाथ के मंदिर से महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव की बारात निकाली गई. बारात में सैकड़ों की संख्या देवी-देवता,भूत-पिशाच बने श्रद्धालु नाचते जयकारे लगाते हुए चल रहें थें। हर ओर हरहर महादेव,जय भोलेनाथ के जयकारे हो रहे थे. यह शिव बारात पूरे पंचायत का भ्रमण कर पुनः मड़वा मंदिर पहुंचे. बाबा की शादी देखने इलाके भर के हजारों श्रद्धालु मड़वा मंदिर पहुंचे थें.इस अवसर पर मड़वा बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में चार दिवसीय मेला का भव्य आयोजन किया गया. बाबा ब्रजलेश्वरनाथ के बारात की अगुवाई मड़वा पश्चिम पंचायत मुखिया प्रतिनिधि नरेश चौधरी,सरपंच प्रतिनिधि सह मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल शर्मा, गोपाल चौधरी, मृत्युंजय पाठक, बिलास, लक्ष्मण चौधरी, रणबिजय सिंह, वीर कुमार सिंह, डब्लू राय, संजय पांडे, विजय राय, किशोर राय, छोटू, गोसै, निलेश सहित इलाके के गणमान्य लोग कर रहे थें.
बिहपुर प्रखंड के मड़वा में धूमधाम से निकला शिव बारात ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर March 9, 2024Tags: bihpur