लाखों का सामान जलकर राख़
नवगछिया। बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शीत श्रृंखला के कमरे में (कोल्ड चैन में) बुधवार अहले सुबह करीब 4:30 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद अग्निशमन बिहपुर को घटना की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही अग्निशमन बिहपुर की टीम घटनास्थल पर पहुंची और एक घँटे के मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस चालक, एएनएम, सुरक्षा कर्मी आग बुझाने में लगे हुए थे।
बता दें कि घटना के वक्त अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। गनीमत रही कि अस्पताल में एक ही प्रेग्नेंसी पेशेंट भर्ती हुई थी औऱ दो सुरक्षाकर्मियों के अलावे एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। इस आगलगी की घटना में शीत श्रृंखला के कमरे में रखा गोदरेज, कुर्सी, टेबुल, सरकारी कागजात, वैक्सीन काउंटर, दवा, डस्टबिन, बेडसीट, एसी, पंखा समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। लाखों रूपीए के सामान की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।