बिहपुर – राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर रविवार को वन हर्ट चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से होली ड्रीम पब्लिक स्कूल बभनगामा में कक्षा छठी से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग दो सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
कक्षा 11वीं 12वीं में अंजली कुमारी ने कक्षा दसवीं में कल्पना कुमारी कक्षा नवी में रोशनी कुमारी कक्षा आठवीं में कुमकुम कुमारी कक्षा सातवीं में शुभम कुमार व कक्षा छठी में लेखा कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया तो वही मोहम्मद पप्पू राइन अंशु कुमारी रिया कुमारी गोलू कुमार मोहम्मद फहर, आफरीन खातून जोया, मोहम्मद शयान आदि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
. साथ ही साथ प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. क्विज प्रतियोगिता में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित व जनरल नॉलेज के कुल पचास वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को पूछा गया था, जिसमें रोशनी कुमारी में 50 में 47 नंबर लाकर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त किया. सभी प्रतिभागियों को सेवानिवृत्त शिक्षक ओमप्रकाश छाया जी, प्रशांत कुमार, होली ड्रीम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राहुल शांडिल्य आदि के द्वारा सील्ड, मेडल, किताब व कलम आदि प्रदान हौसला अफजाई किया गया.
मंच संचालन में मोनू प्रकाश झा की भूमिका रही. क्विज प्रतियोगिता आयोजन समिति में गौरव कुमार, मोहम्मद शाकिर, जे के, मुरारी प्रशांत कुमार व राहुल शांडिल्य आदि अन्य अनेक सदस्य थे.