नवगछिया : रविवार की शाम में बिहपुर प्रखंड बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड दो/एगरबिग्धी टोला में भीषण अग्निकांड हुआ।जिसमें दो घर समेत करीब सात लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.अग्निकांड में मजदूर अरूण पंडित व पिंटू पंडित का कच्चा मकान/घर पूरी तरह से तबाह व स्वाहा हो गया।घर में आग लगते ही ग्रामीण आग बुझाने में लगे ही थे।तभी घर में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से पूरा गांव गूंज गया.गैस सिलंडर ब्लास्ट हाने की आवाज दूसरे गांव तक भी सुनाई दिया.सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद वहां पर मौजूद लोग अपनी जान को बचाने मे किसी तरह कामयाब रहे.वहीं आग के बाद सिलेंडर ब्लास्ट ने उक्त दोनो घर समेत उसमें रखे कपड़े,अनाज,घरेलू फर्नीचर,जेवर समेत कुल लगभग सात लाख की संपत्ति स्वाहा व तबाह हो गया.मुखिया नीनारानी ने घटना की जानकारी सीओ व थाना को दिया.वहीं सूचना पर आग बुझाने के लिए फयरब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई.वहीं अग्निपीडितों का इस अग्निकांड के कारण हाल पूरी तरह से बेहाल हो गया है।वहीं घर में आग कैसे लगी थी.इसका पता नहीं चल पाया है.मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड व अजय उर्फ लाल कुंवर ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद व सहयोग करने की बात कही.
बिहपुर सोनवर्षा एगरबिग्धी टोला में भीषण अग्निकांड ||GS NEWS
बिहार भागलपुर December 16, 2024Tags: bihpur