


बिहपुर। सोमवार को बिहपुर- जमलपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ बीडीओ सतीश कुमार व मुखिया अरुणा देवी ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखा कर किया। इस मौके पर स्वच्छता कर्मीयों को पंचायतों में कचरा संग्रहण के लिये 13 पैदल रिक्शा व एक टोटो भी दिया गया है। स्वच्छताकर्मी पंचायतों में हर घर व गली जाकर कचर जमा करेंगे और सरकारी.

अस्पताल के पास बने कचरा संग्रहण केंद्र (डब्ल्यूपीयू ) में जमा करेंगे। ब्लू कचरे के डिब्बे में सूखा एवं हरा डब्बे में गीला कचरा जमा किया जाएगा। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक अमित शर्मा ,उपमुखिया मंजुला देवी ,मुखिया प्रतिनिधि महंत नवल किशोर दास ,बैजनाथ झा उर्फ बैजु रजा ,राजीव यादव ,भानु झा, मोहम्मद जमाल ,सिंटू मंडलसमेत सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे।
