


बिहपुर प्रखंड उप प्रमुख मोहम्मद एनामुल के नेतृत्व में कई समाजसेवियों ने गुरुवार को बिहपुर अंचल अधिकारी लवकुश कुमार को अंगवस्त्र एवं बुके देकर अभिनंदन किया. वही मौके पर जनप्रतिनिधि से अंचलाधिकारी लवकुश कुमार ने कहा कि जो भी हमारा काम है, वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक इस क्षेत्र की जनता के लिए अवश्य करेंगे. उप प्रमुख मोहम्मद एनामुल ने बताया कि हमें आशा है कि हमारे नए अंचलाधिकारी प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि को सहयोग करते हुए क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देंगे.मौके पर लत्तीपुर दक्षिण पंचायत समिति सदस्य ललन कुमार, बिहपुर मध्य पंचायत समिति प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद, पंचायत समिति प्रतिनिधि क़न्हैया कुमार, राजेश रंजन चौधरी आदि समाजसेवी मौजूद थे.

