5
(1)

बिहपुर:अंचल कार्यालय में पुराने अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद ने पुन: योगदान दिया। अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद काे प्रभारी अंचलाधिकारी दीपा कुमारी ने प्रभार सौंप दिया । अंचल में अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद ने स्थानांतरण होने के बाद 17 जुलाई को खरीक की सीओ दीपा कुमारी को अंचल का प्रभार सौंपा था। 25 दिनों के बाद हीं बुधवार को प्रभारी सीओ दीपा कुमारी ने सीओ बलिराम प्रसाद को बिहपुर अंचल का पूर्ण प्रभार साैंप दिया। बुधवार को बिहपुर अंचल कार्यालय में सीओ बलिराम प्रसाद को प्रभारी सीओ दीपा कुमारी को प्रभार सौंपने के बाद कार्यालय कर्मियों के साथ बुके भेंटकर उनका स्वागत् किया।

मौके पर अंचल नाजिर जकीउर्रहमान, आशीष कुमार,डाटा इंट्री आपरेटर अजीत कुमार, लिपिक रंजन झा, अंचल अमीन सौरभ कुमार गुप्ता,राजस्व कर्मचारी चंदन कुमार चांद,राम कुमार व राजेश कुमार समेंत मु.रियाज,राजीव यादव व चंदन कुमार आदि मौजूद थे।मालूम हो कि बिहपुर सीओ का तबादला रोहतास जिले दिनारा अंचल में हो गया था।जहां उन्होंने योगदान भी कर लिया था। उनके जगह पर बिहपुर की नई सीओ अर्चणा कुमारी ने अभी तक यहां योगदान नहीं दिया था।अर्चणा कुमारी नवादा जिले के नारदीगंज अंचल कार्यालय में आरओ हैं

।जिन्हें प्रमोशन के साथ स्थांनांतरित कर बिहपुर सीओ बनाया गया था।बता दें कि बिहपुर की प्रभारी सीओ दीपा कुमारी भी खरीक अंचल में आरओ थी।जिनको प्रमोशन के साथ खरीक का ही सीओ व बिहपुर का प्रभारी सीओ बनाया गया था। बिहपुर अंचल के आरओ आमिर हुसैन को भी प्रमोशन के साथ स्थांनांतरित कर रोहतास जिले के राजपुर अंचल का सीओ बनाया गया है।श्री हुसैन भी बिहपुर में पुन: आरओ के पद पर योगदान करेगें।ज्ञात हो कि बीते माह राजस्व विभाग के हुए तबादलों को राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा रद्द कर दिए जाने के बाद स्थानांतरित हुए सीओ पुन: अपने अपने पुराने अंंचल कार्यालय में योगदान दे रहें हैं।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: