बिहपुर – गुरुवार को रेल प्रशासन ने बिहपुर बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने को बुलडोजर चलाया.दुकानदारों ने अवैध रूप से दुकान को बढ़ाकर कर पक्की निर्माण कर लिया था एवं सामानों को दुकान के बाहर रखने से आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती थी.इससे पहले भी कई बार बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. लेकिन दुकानदारों ने पुनः अतिक्रमण कर लिया।सड़क के दोनों तरफ करीब तीन मीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।जिसको लेकर बुलडोजर से जिस दुकानदारों ने बढ़ा कर फर्श का निर्माण व चदरा बढ़ा दिया था.
उसको हटवाया गया और फर्श को तोड़ा गया।इस कार्रवाई से पहले रेल प्रशासन के द्वारा दुकानदारों को नोटिस दिया गया था. जिस साफ शब्दों ने बताया गया था की जो भी दुकानदार अतिक्रमण करते हुये अपनी दुकान सड़क तक ले आये है.वो जगह खाली कर दें और अपने अलॉट एरिया में चले जाएं. इस बातों पर ध्यान नही देने पर आप पर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुये आवंटन रद्द करते हुये रेल प्रशासन द्वारा अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.दुकानदार द्वारा दुकान नही हटाने पर बुलडोजर चलाया गया।रेल प्रशासन के अनुसार मेक्सिम सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा.