बिहपुर बाजार में धनतेरस के अवसर पर शुक्रवार को दिनभर बाजार में भीड़ लगी रही. लाखों रुपए का कारोबार हुआ. आभूषणों की दुकान पर लोगों ने चांदी के सिक्के, लक्ष्मी की मूर्ति, प्लेट, उल्लू, कछुआ के अलावा स्वर्ण आभूषण भी खरीदारी की. आभूषणों की दुकान में लाखों रुपए का कारोबार हुआ. इलेक्ट्रॉनिक सामान में एलईडी टीवी से लेकर वाशिंग मशीन, फ्रिज, गोदरेज की खूब खरीदारी हुई. बर्तन की दुकानों में भी लाखों का कारोबार हुआ. बाजार में भीड़ के कारण जाम की भी समस्या भी बनी रही. खरीदारी करने विक्की मिश्र, कल्याण झा, अर्चना कुमारी आदि ने बताया कि धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी घर प्रवेश करती है. बिहपुर बाजार के अलावा झंडापुर, बभनगामा के बाजारों में भी लोगों का काफी भारी था. सोने चांदी की दुकानों पर भी महिलाओं का भी भीड़ दिखा
बिहपुर बाजार में धनतेरस पर उमड़ी भीड़ ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर November 11, 2023Tags: Bihpur bajar me