


बिहपुर- बुधवार को भी बिहपुर सीओ रोहित कुमार कि अगुवाई में बिहपुर ब्लॉक परिसर में स्थित पुराने जर्जर भवन में अतिक्रमण मुक्त कराने को चला बुलडोजर।करीब चार -पांच जर्जर भवन गिराए गए . इस पुराने मकान में कुछ लोगों द्बारा मवेशी, भूसा, लकड़ी, जलावन आदि रखकर कब्जा कर लिया था.इस पुराने भवन में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगता था.कुछ लोगों द्बारा अपने से घर को तोड़कर हटाने का सिलसिला जारी हैं. सीओ ने बताया अतिक्रमण मुक्त कराने का सिलसिला चलेगा.
