


बिहपुर – मंगलवार की दोहपर बिहपुर बस स्टेंड के समीप गड्डे में एक अज्ञात 45 वर्षीय युवक का शव पुलिस बरामद हुआ.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था।करीब चार दिनों से वह अर्धनग्न अवस्था में घूम रहा था.मंगलवार की दोपहर को लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दिया.वहीं सूचना पर झंडापुर ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया।वहीं बताया की शव की पहचान के लिये 72 घंटे रखा जाएगा.युवक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
