


नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर सीएचसी में दोक् दिवसीय दिव्यांग जांच शिविर के पहले दिन 93 दिव्यांगयों को प्रमाणित किया गया. मौके पर सीएचसी चिकित्सा प्रदाआधिकारी डा. मुरारी पोद्दार, भागलपुर सदर के डा. चन्द्रशेखर कुमार, डा. राजीव कुमार ,डा. सोनी कुमारी, डा. कैलाशपति आदि मौजूद थे.
