बिहपुर – सोमवार को विश्व मधुमेह दिवस पर बिहपुर सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार की अगुवाई में जागरूकता रैली निकाली गई.जागरूकता रैली में सभी आशा दीदी ने भाग लिया।इस मौके प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुरारी पोद्दार ने कहा पेशाब का बार- बार आना ,प्यास का अधिक लगना,भूख अधिक लगना ,वजन का कम होना ,आँखों की रौशनी कम होना ,
जल्दी थकान होना व इन्फेक्शन जल्द ठीक न होना मधुमेह का लक्षण है.ऐसा होने पर तुरंत जांच करवाएं.जागरूकता ही बचाव है. उम्र बढ़ने के साथ मोटापा ,हाइपरटेंशन जैसी वजहों से डायबिटीज हो सकती है.अपने आहार में पौष्टिक भोजन ,दिनचर्या में व्यायाम और जीवन में संतुलन के जरिये आप इस बीमारी को खुद को दूर रख सकते है.वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार भट्टऔर बीसीएम शमशाद आलम ने कहा किसी को भी मधुमेह की लक्षण हो इसका जांच समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में निशुल्क किया जाता है एवं दवाई भी दिया जाता है.