बिहपुर – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर भागलपुर के प्रांगण में शिक्षिका, ए एन एम, आशा का सम्मान समारोह किया गया. उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षिका ए एन एम आशा को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिप सदस्य रेनू चौधरी सीएचसी प्रभारी डॉ मुरारी पोद्दार प्रभारी डॉ श्रुति कुमारी, डॉक्टर पी एन रंजन, अखिलेश शाह ,शमशाद आलम, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार भट्ट मुखिया अरुणा देवी एवं कमल जायसवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस मौके पर जिप सदस्य रेनू चौधरी ने कहा कि हर साल 8 मार्च के दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, महिला दिवस पर महिलाओं की सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक और राजनीतिक क्षेत्रों में उपलब्धियों पर प्रकाश डालने का प्रयास किया जाता है, महिला दिवस महिलाओं के अधिकार के प्रति सभी को जागरूक करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है .
महिला दिवस एक लैंगिक सामान दुनिया के लिए एक आह्वान भी करता है जो पूर्वाग्रह रूढ़िवादिता और भेदभाव से मुक्त है और विविध न्याय संगत और समाजवेशी है इस दिन महिला की तारीफ इतिहास महत्व की जानकारी प्रदान करता है. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023 की थीम है डिजिटऑल इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जेंडर इक्वलिटी इसका उन महिलाओं और.
लड़कियों की पहचान करना है जो प्रौद्योगिकी और डिजिटल शिक्षा की उन्नति में योगदान दे रही है. इस कार्यक्रम का संचालन संस्था के जिला लीड शंभू कुमार सिंह ने किया एवं कार्यक्रम में सहयोग विद्यालय समन्वयक चंद्रकांत भारती, आनंदी प्रसाद सिंह एवं हेमंत शुक्ला के द्वारा किया गया इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षिका ,ए एन एम ,आशा एवं स्कूली बच्चे और ग्रामीण उपस्थित थे.