


बिहपुर – नरकटिया गांव के सुभाष चौधरी ने जमीन विवाद के मामले में बिहपुर के अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद समेत दो लोगों पर नवगछिया व्यवहार न्यायालय में नालसी वाद दायर किया है. जिसमें उन्होंने सभी आरोपियों पर मारपीट करने, जान मारने की धमकी देने और अन्य आरोप लगाया है. सूचक ने उक्त आशय की सूचना नवगछिया में पत्रकारों को लिखित रूप से दी है. मामले की बाबत बिहपुर के अंचलाधिकारी से पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
