- अवैध रुप से की जाती है टोटो एवं टेम्पू चालकों से वसूली
- आम जनता से भी की जाती है वसूली
बिहपुर :- बिहपुर रेलवे जीआरपी के द्वारा मनमाने रुप से की जा रही वसूली को लेकर शुक्रवार को सैंकड़ों टोटो चालकों एवं ग्रामिणों के द्वारा घंटों यातायात बाधित किया गया ।
टोटो चालको ने बताया की बिहपुर जीआरपी के टोटो चालकों से मनमाने तौड़ पर पैसों की वसूली की जाती है और रशीद के नाम पर एक पुराना कोप्टा की रशीद थमा दी जाती है जो 2019 तक ही मान्य होता है । टोटो चालकों को पैसा नही देने पर घंटों हाजत में बंद कर दिया जाता है ।
गुरुवार को सोनवर्षा निवासी टोटो चालक रुपेश कुमार ,सौरभ कुमार खगेस कुमार एवं गौरीपुर निवासी राजा कुमार के टोटो की चाभी लेकर जबरन गिरफ्तार कर हाजत में घंटों बंद रखा गया एवं प्रतिव्यक्ति 17000 की मांग की गई । देर रात प्रति व्यक्ति 1000 रुपये लेकर 500 रुपये की कोप्टा की रशीद हाजत के नमा पर रशीद थमा दी गई । टोटो चालकों ने बताया की खेप 10 रुपये एवं टेम्पू चालकों से प्रति खेप 20 रुपये की वसूली की जाती है ।
टेम्पू रेलवे हाते में नही होने बवजूद भी खेदेर कर पकर कर वसूली की जाती । ग्रामिणों को भी जीआरपी के द्वारा काफी परेशान किया जाता है । घंटों जाम के बाद बिहपुर थाना के हस्तक्षेप के बाद इस आश्वासन पर जाम तोड़ा गया की जीआपी इंस्पेक्टर के विरुद्ध एफआर दर्ज की जाएगी ।
जिसके जबरदस्त नारे एवं रोड प्रदर्शन कर सभी ग्रामिण एवं टेम्पू चालक बिहपुर थाना परिसर पहूँचकर जीआरपी इंस्पेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई के लिये आवेदन दिया । बिहपुर थाना प्रभारी ने सभी रशीद , हाजत में बंद लोगो की तस्वीरें देखने के बाद कहा की मामले की जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी ।
मौके पर जमालपुर समाजसेवी राहुल कुमार , सौतम कुमार ,संतोष चौधरी ,बिट्टू चौधरी , रिक्की झा ,विक्की झा , चंदन कुमार ,जयप्रकाश मंडल , सिंटू मंडल , सुभम कुमार ,रुपेश राय समेत कई सोनवर्षा ,बिहपुर ,जमालपुर ,गौरीपुर , मड़वा ,जयरामपुर के युवा एवं बुजुर्ग मौजूद थे।