बिहपुर:मंगलवार को अंचल कार्यालय में अंचल अमीन सौरभ कुमार गुप्ता ने बताया कि फसल क्षतिपूर्ति के लिए किसानों से जमीन की djaV रसीद प्राप्त किया जा रहा है।मंगलवार तक करीब 30 किसानों के द्वारा जमीन रसीद की छायाप्रति जमा कराई गई है। प्राचीण अवशेष व स्थल का अवलोकन करने प्रखंड के जयरामपुर-गुवारीडीह बहियार में रविवार को पहुंचे राज्य के सीएम नीतीश कुमार के आगमन पर कई किसानों की फसल को क्षति पहुंची थी।उन क्षति हुए फसलों के एवज में किसानों को सरकारी मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं।उस निर्देश के आलोेक में सोमवार को बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद की मौजूदगी में प्रभारी अंचल निरीक्षक बदरे आलम व अमीन सौरभ कुमार ने बहियार में क्षति हुए फसलों का सर्वे किया।इस दौरान सर्वे कार्य का निरीक्षण कर सीओ नें जरूरी निर्देश भी दिया। इस मौके पर अंचल अमीन ने बताया कि गुवारीडीह व धरमपुररत्ती मौजा में फसलों को नुकसान हुआ है।दोनो मौजे में हुए फसल क्षति का आकलन कर लिया गया है।सीओ बलिराम प्रसाद ने बताया कि क्षति हुए फसलों के लिए निर्धारित सरकारी मुआवजा राशि की जानकारी जल्द ही किसानों को मिल जाएगी।