


बिहपुर के झंडापुर वार्ड एक के स्वतंत्रता सेनानी स्व बद्री कुंवर की पत्नी मनकी देवी(95) का गुरुवार की दोपहर करीब 1:30 बजे निधन हो गया. वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गयी. उनके पुत्र केदार कुंवर, सुरेश कुंवर, नागे कुंवर व रामचंद्र कुंवर ने बताया कि मां 10 दिनों से अस्वस्थ चल रही थी. निधन की सूचना इलाके में फैली, तो शोक का लहर दौड़ गयी. जिप रेणु चौधरी ,जिप प्रतिनिधि चंदन कुंवर, दारोगा धर्मवीर कुमार ने श्रद्धांजलि दी.
