


बिहपुर – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुवारीडीह जयरामपुर के दियारा क्षेत्र के जंगल में 20 दिसंबर को खुदाई से मिले अवशेष को देखने आए थे । साथ ही उन्होंने कहा था कि कोसी की नदी की धार को जोड़ा जाएगा तभी यह धरोहर सुरक्षित रह पाएगा । बताते चलें कि कोसी नदी की धारा को मोड़ने का कार्य प्रारंभ हुआ लेकिन कार्यों में पारदर्शिता के अभाव में जनता में काफी आक्रोश दिखा जनता सीधे विधायक इंजीनियर शैलेंद्र से शिकायत करने चले गए तभी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र अपने समर्थकों के साथ तड़के दोपहर में ही नौकायन करके कोसी नदी के उस पार कार्यक्षेत्र पर पहुंच गए और कार्यों का अवलोकन किया तथा जायजा लिया ।

साथ ही विधायक ने जल्द से जल्द यह कार्य संपन्न करने को भी कहा। बताते चलें किस दियारा क्षेत्र में बदमाशों का भी काफी आना जाना लगा रहता है उससे भी यह स्थल प्रभावित है और बदमाशों को विधायक ने चेतावनी दी और कहा है की अभिलंब दियारा खाली कर दें नहीं तो ठीक नहीं होगा। अब देखना यह है कि यह कार्य कब तक जल्द से जल्द पूरा हो सकता है और नीतीश कुमार की बातें जो उन्होंने कही है कि यह एक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाएगा, धरातल पर कब तक देखने को मिलती हैं।
