


सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी सुनील कुमार राय (55) की सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक के परिजनों से बताया कि घर में सोए अवस्था में सांप काट लिया। जिसके बाद इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय भेजा। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं, ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
