खेल दिवस के अवसर पर कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा ऊर्जा ऑडिटोरियम,पटना में आयोजित खेल सम्मान समारोह में खेल दिवस पर राज्य भर के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।राज्य के छह बाल बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी यह पुरस्कार मिला।जिसमें बिहपुर के दिलीप पोद्दार व स्व.बबीता देवी का पुत्र मुकुल कुमार भी शमिल था।बता दे कि मुकुल को यह पुरस्कार डिंडीगुल ( तमिलनाडु ) में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिश्रित युगल में तीसरे स्थान पर रहा था।
मुकुल को 40000 रुपये की नगद राशि,स्मृति चिन्ह के अलावा प्रमाण पत्र दिया गया।बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी लगातार सात वर्षो से विभिन्न आयुवर्ग में पदक प्राप्त कर रहें हैं। बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को जिला व राज्य संघ की ओर से आधारभूत सुविधाऐं उपलब्ध करायी जा रही है।सरकार की ओर से मदद मिले तो और बेहतर परिणाम मिलेंगे।
खिलाड़ियों को तराशने वाले बाल बैडमिंटन के प्रशिक्षक को भी सम्मानित किया जाना चाहिए। सम्मान मिलने पर जिला संघ के अध्यक्ष सह बिहपुर विधायक ई0 कुमार शैलेंद्र,उपाध्यक्ष मो इरफान आलम,मो शमीम उर्फ मुन्ना,मोइन राइन, चंदन चौधरी कोषाध्यक्ष अमन आनंद,सलाहकार चंद्रकांत चौधरी,संयुक्त सचिव देव प्रसाद सिंह,जेम्स फाइटर के आलावे अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा ने बधाई व शुभकामनाएं दी।