31 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के दूसरे प्रयास में सफल होने पर बिहपुर प्रखंड के झंडापुर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर पांच अरसंडी गांव निवासी किसान अशोक कुमार/नूतन देवी के पुत्र राकेश कुमार दीपक उर्फ गोपाल का चयन सिविल जज जुनियर डिवीजन के लिए हुआ है।राकेश की इस सफलता पर पूरे गांव के लोग हर्षित व गौरवान्वित हो रहे हैं। चार वर्ष पूर्व पिता के देहांत के बाद भी राकेश ने अपना प्रयास जारी रखा।रविवार को नवगछिया पुूलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव सह राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार अरसंडी पहुंचकर राकेश को स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।ज्ञनदेव ने बताया कि राकेश खेल से.
भी काफी लगाव रहते थे।इधर राकेश ने बताया कि 2018 में पिता के देहांत के बाद प्रयास,पढ़ाई जारी रखते हुए और लगन के साथपिता के देखे गए सपनों को ईमपनदारी के साथ पूरा करने में और लगन के साथ जुट गया।राकेश ने पढ़ाई व प्रतियोगी की तैयारी कर रहे युवाओं से कहा कि संसाधनों की कमी को अपलने सपनाें पा हावी न होने दें।मैंने पूर्व राष्ट्रपति स्व.डा.एपीजे अब्दुल कलाम जिस विचार से प्रेरणा लिया।उस विचार को आत्सात कर आप भी सफल हो सकते हैं।वो विचार था सपना वो नहीं है जो आप सोते हुए देखते हैं,सपना वो है जो आपको सोने न दें
।जिद,लगन,अनुशासन के साथ आपकी पढ़ाई आपको हमेशा एक अच्छा रिजल्ट देगी।राकेश के छोटे भाई अनुपम इंजीनियर हैं।जो अभी रायपुर में पदस्थापित हें।जबकि तीन बहनों में दो की शादी हो चुकी है।राकेश ने प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूल से,हाईस्कूल की शिक्षा बिहपुर के मधुसूदन सर्वोदय प्लस टू हाईस्कूल से,इंटर व बीए भागलपुर टीएनबी व एलएलबी लॉ कालेज,भागलपुर से किया।