


बिहपुर – देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.बिहपुर स्वराज्य आश्रम में प्रखंड अध्यक्ष इरफान आलम सुबह 8 बजे , खादी भंडार में 8:10 बजे , प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख रीमा देवी 8:30 बजे बाल विकास , 8:50 बजे बीआरसी, 9:00 बजे , भाजपा कार्यालय में 9:15 बजे , राजद कार्यलय में 9:20 बजे ,बिहपुर सीएचसी में प्रभारी मुरारी पोद्दार 9:30 बजे , बिहपुर डाकबंगला में जिप मोइन राइन 9: 30 बजे , जदयू कर्यालय में 9:45 बजे ,झंडापुर ओपी मे प्रभारी अजीत कुमार 10:30 बजे, बिहपुर थाना में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह 10:00 बजे समेत अन्य स्थानों व संस्थानों में भी झन्डोत्तोलन किया जायेगा.
