बिहपुर प्रखंड के अमरपुर में सड़क को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद व आरओ आमिर हुसैन दलबल के साथ पहुंचे.जैसे ही जेसीबी से मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई तो जेसीबी के पाइप फट गया.जिस कारण जेसीबी खराब हो गई.हालांकि छत का थोड़ा सा हिस्सा ही टूट पाया.उसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग जुट गये और प्रशासन के लोगों से बहस करने लगे.ग्रामीणों ने आरोप सरकारी अमीन पर आरोप लगाया की शाम के समय मापी कर दिया था.
किसी को मापी का नोटिस भी नही दिया था.सड़क पर अवैध कब्जे को लेकर गांव के कुमार गौरव के शिकायत पर अतिक्रमण मुक्ति की कार्रवाई की जा रही है.सड़क पर सुबोध चौधरी का घर और विवेका चौधरी व मंटू चौधरी का शौचालय व बाथरुम है. जब जेसीबी खराब हो तो घर तोड़ने का काम रोकना पड़ गया.वहीं ग्रामीणों के द्वारा अनुरोध करने पर छह दिन का समय दिया गया. इस बाबत सीओ बिहपुर बलिराम प्रसाद ने बताया की सड़क को अवैध कब्जे से मुक्त करने को लेकर छह दिनों का समय दिया गया.अगर अतिक्रमण मुक्त नही किया तो सातवें दिन सड़क को कब्जा मुक्त कर दिया जाएगा.