बिहपुर – शनिवार को प्रखंड में ईद का त्योहार शान्ति व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया .वहीं प्रखंड के सभी मस्जिदों में 8:30 से 9:30 बजे के बीच ईद कि नमाज सम्पन्न हो गई थी.जबकि बिहपुर के ऐतिहासिक ईदगाह के मैदान में दिन के 9:30 बजे ईद कि नमाज सम्पन्न हुआ.वही नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिल ईद कि मुबारकबाद दी .
साथ ही ईद के मौके पर घरों में सवई व. मिठाई खिलाकर पर्व को और भी मिठास भरा बना दिया.वही ईद को लेकर बिहपुर थाना एवं झंडापुर ओपी द्वारा सुरक्षा के चाकचौबंद व्यवस्था कि गई थी.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार समेत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पूरे दिन थानाक्षेत्र में गश्त लगाते रहे.
बिहपुर खानका मेंं आयोजित हुआ ईद मिलन समारोह
शनिवार को बिहपुर खानकाह -ए -आलिया फरिदिया मोहबब्तिया में हर साल कि तरह इस साल भी ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया.इस मौके पर खानकाह के सज्जादानशीं हज़रत अली मोहम्मद कोनेन खां फरिदि व नायब सज्जादानशीं हज़रत मौलाना अली सब्बर खां फरिदि ने कहा कि रमजान के आखिरी रोजे के बाद ईद कि खुशियां आती हैं.ईद लोगों को एकता ,भाईचारे का.
पैगाम के साथ नेक रास्ते पर चलने का संदेश देती है.इस मौके पर खुदा कि इबादत करने वाले लोगों को खुदा ईमान कि राह पर चलने कि सीख देता है.वहीं ईद में लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी.इस मौके पर कर्रार खां,रहबर खां , रहनुमा खां,आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.