बिहपुर के बभनगांवा में फूलन देवी की जयंती मनायी गयी.सामाजिक न्याय आंदोलन के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि फूलन देवी की विरासत को आगे बढ़ाने का मतलब,अन्याय-शोषण-दमन पर टिकी सामाजिक-आर्थिक-राजनीतिक व्यवस्था को बदलने की संगठित लड़ाई तेज करना है. बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच के नसीब रविदास, बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन बिहार के अनुपम आशीष ने भी संबोधित किया. अध्यक्षीय संबोधन में विवेका कुमारी ने कहा कि फूलन देवी के जीवन से हमें स्वाभिमान व आत्मसम्मान के साथ जीने और सम्मानजनक व गरिमापूर्ण जीवन के लिए लड़ने की प्रेरणा मिलती है. मौके पर गौरव पासवान, मेनू रविदास, ई समरजीत राज, श्याम सकसेना, दीपक दीवान, गुंजन कुमारी, खुशबु कुमारी, रिया कुमारी, वन्दना कुमारी, लवली कुमारी, दीक्षा कुमारी, अरूण निषाद, ऑमप्रकाश छाया, जितेंद्र कुमार मौजूद थे.
बिहपुर के बभनगांवा में मनाई गयी फूलन देवी की जयंती ||GS NEWS
बिहपुर बिहार भागलपुर August 11, 2023Tags: bihpur ke