बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में ग्लोबल क्लासेस का उद्घाटन किया गया.मौके पर संस्था के संस्थापक रजनीश झा डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा टीचर सुभम चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित मनोज ठाकुर, पंडित नीरज मिश्रा ,नीरजेश ठाकुर ,
आरपीए के डायरेक्टर अभिजीत झा, इंडियन पब्लिक स्कूल नगरपारा प्रिंसिपल रोशन झा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रुप ने सामुहिक रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया .
मौके पर संस्थापक ने बताया कि यहां छ: से बाहर तक की सीबीएसई बिहार बोर्ड की तैयारी कराई जाएगी.एंव नवोदय, नेतरहाट,सैनिक स्कूल, रेलवे,एसएससी,बीपीएससी, आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की सफल तैयारी कराई जाएगी .मौके शिक्षक रजनीश झा,अभिषेक मिश्रा रोशन झा शुभम चौधरी डिस्को सहित ग्रामीण विक्की मिश्रा,सन्नी ,सोनू ,गोलू , सत्यम,रौशन,मंयक,सुभम, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे