


बिहपुर के बभनगामा में हरित क्रांति के जनक डॉक्टर एमएस विश्वनाथन का शोक सभा समारोह निरंजन चौधरी के आवास के आयोजित किया गया.लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी .मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि कृषि जगत में अलग जगाने वाले तथा गेहूं धान के फसल का उत्पन्न बीज पैदा करने वाले डॉक्टर एमएस विश्वनाथन का योगदान भूल नहीं जाएगा. शोक सभा व्यक्त करने वाले में राजीव सनगही ,भोला यादव, ब्रह्मदेव यादव, विनय कुमार, परमानंद मंडल सहित इलाके के गणमान्य लोग मौजूद थे ।

