परिजनों ने मुआवजे की मांग को ले ढ़ाई घंटे किया सड़क जाम
बिहपुर – सोमवार की सुबह की करीब 5:30 बजे वभनगामा उच्च विद्यालय के समीप चौदह नंबर सड़क पर सड़क पर करने के दौरान भागलपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने लत्तीपुर उत्तर पंचायत वार्ड नंबर एक अमरपुर दास टोला निवासी गीता दास के पत्नी 65 वर्षीय सावित्री देवी को जोरदार धक्का मार दिया.जिस कारण महिला की मौत मौके पर हो गई.वही बता दें की बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी की सामने से आ रही इंडिगो कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया एवं कार चालक पटना के सरलपुर निवासी सच्चिदानंद कुमार एवं पत्नी चंद्रकला देवी भी घायल हो गई.वही बाइक के परखच्चे उड़ गये.उधर बाइक चालक भागने में सफल रहा हैं.वही एक्सीडेंट मोटरसाइकिल मोहम्मद मुस्तकीम पीर मोकाम दरघा फलका कटिहार का बताया गया.इधर सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना पर ग्रामीण व परिजन मौके पर जुट गये एवं सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.वही सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार,दरोगा रामप्रवेश राम एएसआई राघव सिंह,उपेंद्र मुखिया आदि पहुंच गये और लोगों को समझाने -बुझाने लगे.वही मृतक महिला के पति गीता दास, पुत्र पप्पू दास, उदय दास, पंकज दास, पुत्री रेखा देवी व भतीजी प्रीति व आशिका का रो -रो कर बुरा हाल हो रहा था. मृतक महिला अमरपुर बहियार मकई काटने जा रही थी.वही जाम की सूचना पर बीडीओ सतीश कुमार, सरपंच श्रवण गुप्ता.समीर कुमार मुखिया विजय यादव,सोनू ईश्वर,आदि ने को समझाबुझाकर कर जाम हटवाया. बीडीओ ने कहा की सरकारी प्रावधान के मुताबिक मुआवजा मिलेगा.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया भेज दिया.