भागलपुर : रविवार को बिहपुर के घनश्याम कुमार को दिल्ली के रोहिणी शहर स्थित सेवेन सीज होटल में ग्रीन एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2023 के लिए यंग अचीवर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।यह अवार्ड घनश्याम को उसके निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में विकास को देखते हुए एवं लेखनी में उत्तरोत्तर सुधार को देखते हुए दिया जा रहा है।नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि.
बिहपुर जमालपुर वार्ड नंबर आठ निवासी हरीलाल साह व चुन्नी देवी के पुत्र घनश्याम ने राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के अलावा भी पूर्व में चार अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्विज में भी शामिल होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।बाल बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी घनश्याम ने कई किताबें भी लिखी है।वहीं घनश्याम का चयन साथ ही 2024 में नेपाल के काठमांडू में होने वाले नेबुल टैलेंट इंटरनेशनल प्रोग्राम के लिए धनश्याम का चयन कर लिया गया है।
दिल्ली में इस अवार्ड सेरेमनी के मुख्य अतिथि एसीपी क्राइम ब्रांच दिल्ली दिनेश कुमार थे।जबकि प्रोग्राम की होस्ट प्रोफेशनल एंकर दिव्यांशी पांडे एवं सतीश कुमार थे।इस कार्यक्रम में बॉलीवुेंड एक्टर इशिता गांगुली व कॉमेडियन अभय कुमार शर्मा आदि दिग्गज भी माैजूद रहे।वहीं घनश्याम के इस उपलब्धि पर जीबी कालेज नवगछिया क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष दिव्य प्रियदर्शी व एनएसएस की डा.उषा शर्मा ने उसे उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।वहीं भार्गव क्रिएटिव ग्रुप के चेयरमैन अजय भार्गव व चयनकर्ताओं ने कहा है कि घनश्याम जैसे बहुत कम बच्चे ऐसे होते हैं।जिन्होंने की बहुत कम उम्र में इतनी सारी उपलब्धियां को हासिल किया है।