नवगछिया: झारखंड के साहेबगंज जिले में साहित्यिक संस्था साहित्य की दुनिया की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित दो दिवसिय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में बिहपुर के तीन रचनाकार कुमार धनंजय सुमन , अरुण अन्जाना एवं विनय दर्शन को साहित्य श्री 20023 सम्मान से सम्मानित किया गया । कवि सम्मेलन के दूसरे दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमार धनंजय सुमन के द्वारा किया गया जबकी मंच संचालन चर्चित हास्य कवि पंकज जोहरी के द्वारा किया गया । कुमार धनंजय सुमन की रचना गंगा बैठी नीर बहाए कबीरा खड़ा व्यथा सुनाए ने जम कर तालियाँ बटोरी । कुमार धनंजय सुमन को समाजसेवी गोपाल चौखानी एवं प्रगति वर्ता के संपादक सच्चिदानंद के द्वारा अंगवस्त्र ,स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया । ज्ञात हो की कुमार धनंजय सुमन को साहित्य श्री सम्मान से 2022 में भी सम्मानित किया गया था । कुमार धनंजय सुमन को मिल इस सम्मान के बाद प्रखंड युवाओं के द्वारा शुक्रवार को उनके आवास पर सम्मानित किया जाएगा ।
बिहपुर के तीन साहित्यकार को साहित्य श्री सम्मान ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर January 8, 2024Tags: bihpur ke