

बिहपुर के झंडापुर ओपी क्षेत्र के शेखटोला झंडापुर में दो पक्षों में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है.जिसको लेकर झंडापुर निवासी नाजनी खातून ने झंडापुर ओपी में आवेंदन देकर डायन कहकर मारपीट, छेड़खानी, छिनतई करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करायी है. अपने आवेंदन में आशा कार्यकर्ता नाजनी खातुन ने कहा है कि 15 जनवरी की शाम पड़ोस के आसमीन खातून को बच्चेदानी का बंध्याकरण कराने की जानकारी देने उसके घर पर गयी थी. तभी गांव के ही मो.फूलो उर्फ इन्तशार आलम, मेहर खातून, खुशी खातून, निसरत परवीन, बानो खातून, समन निशा, मो आरिफ, जहाना खातून, मो. निक्की ने डायन कहकर गाली गलौज करने लगे. वही विरोध करने पर उपरोक्त अभियुक्तों के द्वारा बाल खींचकर पटककर लात घुसो व फाइट से मारपीट कर अधमरा कर दिया
