


नवगछिया : मां दुर्गा यूथ क्लब भ्रमरपुर के तत्वावधान में पर्यावरण हित कार्यक्रम के तहत सिंगल यूज पालीथीन के बहिष्कार को ध्यान में रखते रविवार को भ्रमरपुर हाट में शुद्ध सूती थैला का वितरण ओमप्रकाश नारायण ठाकुर के सौजन्य व वितरण प्रभारी ब्रजेश झा के द्वारा लोगों के बीच किया गया. क्लब के सदस्यों ने लोगों से बाज़ार-हाट में थैला लेकर जाने का अपील किया.क्योंकि पालीथिन बैग के प्रयोग से हमारे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ता है. कन्हैया , नवनीत झा ,हर्ष सहित अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा.

