बिहपुर: शनिवार को बिहपुर मध्य के मुखिया मनोज लाल और नवगछिया भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ज्ञानदेव मोदी ने जानकारी दी कि प्रसिद्ध मां वाम काली मंदिर के समीप हाईमास्क लाइट लगेगी। शुक्रवार को बिहपुर पहुंचने पर ग्रामीणों की मांग पर सांसद अजय मंडल ने आश्वासन दिया कि दो माह के अंदर उक्त स्थान पर हाईमास्क लाइट लगाई जाएगी। इस मौके पर विधायक ई. शैलेंद्र समेत बिहपुर, नारायणपुर और खरीक प्रखंड के पुलिस जिला एनडीए घटक दल के लगभग सभी जिला से लेकर प्रखंडस्तरीय नेता, मुखिया और सरपंच मौजूद थे। वहीं, सांसद ने बिहपुर बाजार में पैदल घूमकर व्यवसायियों से मुलाकात भी की।
बिहपुर के प्रसिद्ध मां वाम काली मंदिर के समीप लगेगी हाईमास्क लाइट ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार June 23, 2024Tags: bihpur ke