नवगछिया : मधुसुदन सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिहपुर में बारहवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन के नाम पर शिक्षकों द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूली करने के विरोध में शनिवार को सैकड़ों छात्रों ने विद्यालय के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
छात्रों ने आरोप लगाया कि बिना रसीद के उन्हें 1550 रुपये वसूले जा रहे हैं, जबकि बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क केवल 1430 रुपये है। इस मुद्दे को लेकर छात्रों ने मेहर नाज, विक्की कुमार, मो दिलशाद, गौरव कुमार, संतोष कुमार, मनीषा कुमारी, रेशमा खातून, मो हसर, माधव कुमार और अनवर शईद सहित अन्य छात्रों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा।
छात्रों ने विद्यालय की कुव्यवस्था पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि मुख्य गेट से लेकर कार्यालय, कक्षा, खेल मैदान और शौचालय तक अस्वच्छता है। शुद्ध पेयजल की भी समस्या है और चारदीवारी भी क्षतिग्रस्त है।
छात्रा साबरीन खातून ने कहा कि घंटों तक विद्यालय के बाहर खड़ा रहना पड़ता है और अनुशासन का अभाव है। बाहरी लड़के विद्यालय में घुसकर अश्लीलता फैलाते हैं और मारपीट करते हैं।
छात्र अनवर सईद ने कहा, “शिक्षा के नाम पर भ्रष्टाचार बढ़ रहा है।”
नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने कहा कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक वसूली की जा रही है, तो यह गलत है। उन्होंने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से विद्यालय की जांच कराई जाएगी और स्वयं भी मामले की जांच करेंगे।
इस तरह, छात्रों ने विद्यालय की व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई।