बिहपुर प्रखंड के गुवारीडीह के पास भी कोसी नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि और तेजी से हो कटाव के बाद मंगलवार से जल संसाधन विभाग के द्वारा कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ कर दी गई है।
टीले के पास कटाव शुरू होने के बाद भी जल संसाधन विभाग के अभियंता की निगरानी में बचाव कार्य शुरू किया गया है। कटाव स्थल पर जियो बैग में मिट्टी डाल कर कटाव स्थल पर दिए जा रहे हैं।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि गुवारीडीह के पास कटाव नहीं हो रहा है पानी ओवर फ्लो होने के कारण टीले के पास सिंक हो रहा था उक्त स्थल पर बचाव कार्य किया जा रहा है। विभाग के अभियंता के द्वारा वहां पर मोनेटरिंग की जा रही है।