


नवगछिया। बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के पशुपालकों को दूध बेचने के लिए अब दूर जाने की जरूरत नही है क्योकि बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर में दूध डेयरी की शुरुआत की गई है। सिंधु डेयरी को हाईटेक तरीके से बनाया गया है। नवगछिया समेत कई गांव भागलपुर शहरों को इसका फायदा होगा। इसके अलावा आस-पास के जिलों के पशुपालक और किसानों को भी डेयरी की शुरुआत होने से बड़ा लाभ मिलेगा। डेयरी संचालक रंधीर मिश्रा ने कहा कि यहां दूध की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बिहपुर में डेयरी खुलने से लोगों को रोजगार और पशुपालकों को दूध बेचने में आसानी होगी। इतना ही नहीं सिंधु डेयरी पर दूध के दाम भी अच्छें मिलेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाजसेवी, प्रबुद्धजन एवं किसान मौजूद रहे।

